पाठ्यक्रम का उद्देश्य एवं उपयोगिता
- १ विद्यार्थी के समग्र विकास के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए स्मरणशक्ति, एकाग्रता, आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करना।
- २ योग के माध्यम से आधुनिक जीवनशैली के कुप्रभावों से मुक्ति के प्रयास की ओर अग्रसर करना।
- ३ मेधावी नौजवानों को नूतन अनुसंधान हेतु तैयार करना।
- ४ भारत की प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना।
- ५ समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति में योग के महत्व को आधुनिक जीवनशैली में व्यावहारिक बनाना ।
- ६ मन, शरीर, बुद्धि एवं आत्मा के प्रबंधन से सुखी जीवन की प्राप्ति।
- ७ उपचार पद्धति के रूप में योग विज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान में अन्तर्संबंधो की स्थापना।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : बारहवीं कक्षा के बाद
कोर्स डेट्स: लेवल २ के कोर्स की तारीखें
प्रत्येक दूसरे महीने की १५ तारीख को प्रातः ९ बजे से शुरू हो कर १९ तारीख सायं ४ बजे समाप्ति यह ५ दिवसीय, आवासीय कोर्स होगा।
नित्य टाइम टेबल की शुरुआत सुबह ६ बजे से सायं ७ बजे तक ५ दिवस केम्पस में सीखने के पश्चात नित्य ४० दिन तक स्वयं ९० मिनिट का अभ्यास व अध्ययन।
फीस: रु ६००० (कोर्स पुस्तकें, नेति पॉट, वेलकम किट, योग टी शर्ट, नोट बुक, प्रमाण पत्र, टुइशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है).
आवास : शेरिंग रूम, नॉन ए .सी. रु२५० प्रति दिन और भोजन रु१५० प्रति दिन अतिरिक्त देय