8th अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल, का रंगारंग शुभारंभ
इंदौर, परमानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग साइंसेज & रिसर्च सेण्टर ,के खंडवा रोड परिसर में आयोजित 8th अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल का रंगारंग शुभारभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ , जिसमे १७ देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मंच पर डॉ. ओमानंद जी गुरूजी, चेयरमैन परमान्द यूनिवर्सिटी ट्रस्ट, श्री जॉन केपनर, चेयरमैन IAYT , अमेरिका श्री गोपाल जी मरवाल, डाइरेक्टर न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल, श्री नरेंद्र झाबुआ, प्रेजिडेंट डेली कॉलेज, डॉ. बी. के. बेंद्रे , डॉ. भारत शर्मा, मेंबर कल्चर मिनिस्टीरी, डॉ. खेतावत, श्री महेश पाटीदार, डायरेक्टर सेन मैरिनो स्कूल, श्री कुशवाह, डायरेक्टर सन राइस स्कूल, श्री दिलीप वासु, प्रिंसिपल चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल, साध्वी चैतन्य सिंधु, सुनीता माँ, लेफ्ट. जनरल दातार, आदि उपस्थित थे
विशेष अतिथि के रूप में विश्व की सबसे बड़ी अंतरार्ष्ट्रीय योग चिकित्सा एसोसिएशन, अमेरिका के चैयरमेन जॉन केलपनर ने शुभांरभ भाषण में बताया कि पूरे विश्व में योगिक चिकित्सा का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है विशेष कर अमेरिका में इसका प्रचलन अत्याधिक रूप से है।
मंचासीन समस्त उपस्तिथ गणमान्य अतिथिओं ने अपने उत्साहवर्धक भाषण दिए।
डॉ ओमानंद ने इस अवसर बताया कि इस अवसर पर भारत की चारों दिशाओं से प्रतिभागी आये हैं.
उत्तर से काश्मीर-लद्दाख, दक्षिण से चेन्नई, पूर्व में असम, पश्चिम से गुजरात आदि राज्यों से प्रतिभागी आये
और साथ ही विश्व के ६ महाद्वीपों से भी योगिओं ने भाग लिया, जो कि भारत के लिए अति गौरव का विषय है.
डॉ ओमानंद ने ध्यान के अनूठे प्रयोग भी कराये।
उज्जैन के शहर काजी, और उनेक ग्रुप ने गुरूजी का विशेष सम्मान किया।
खचाखच भरे हाल में कोने कोने से आये हुए प्रतिभागियों ने कार्यक्रम का अद्भुत आनंद लिया।
इस अवसर पर डॉ. ओमानंद गुरूजी द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व विख्यात योग-ध्यान व आध्यात्मिक प्रणेता डॉ ओमानंद गुरूजी ने की।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर लता जी गौर ने किया एबं आभार प्रदर्शन एडवोकेट विनीत जी जोशी ने किया।